कंगना की इंदिरा गांधी पर टिप्पणी
एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के संदर्भ में कहा कि इंदिरा गांधी सिर्फ राहुल गांधी की दादी नहीं, बल्कि पूरे देश की प्रधानमंत्री थीं। कंगना ने जोर देकर कहा कि इंदिरा गांधी की लोकप्रियता इतनी थी कि लोग उन्हें चंडी का अवतार मानते थे।
इंदिरा गांधी को लेकर कंगना का विचार
कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद के रूप में इंदिरा गांधी के जीवन से सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का व्यक्तित्व ऐसा था कि उन्होंने तीन बार देश की प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की। कंगना ने कहा, “यह कहना बहुत छोटी बात है कि वह सिर्फ राहुल गांधी की दादी थीं। वह पूरे देश की प्रधानमंत्री थीं और हम सबका उन पर समान अधिकार है।”
नेपोटिज्म पर कंगना की टिप्पणी
कंगना रनौत ने अपने बयान में नेपोटिज्म का भी जिक्र किया, जो उन्होंने बॉलीवुड में एक प्रमुख मुद्दे के रूप में उठाया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को सिर्फ नेपोटिज्म की उपज के रूप में देखना गलत है। कंगना ने कहा कि इंदिरा गांधी जैसी शख्सियत को प्यार और नफरत दोनों का सामना करना पड़ा, और उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
पीएम मोदी से तुलना
कंगना ने इंदिरा गांधी की लोकप्रियता की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग मोदी जी को भगवान का अवतार मानते हैं, उसी तरह इंदिरा गांधी को भी दुर्गा का अवतार माना जाता था। कंगना ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं है कि किसी नेता को इस तरह देखा गया हो, इससे पहले भी ऐसा हो चुका है।