Uncategorized

Kangana Ranaut:- 7 Kg सोना, 60 Kg चांदी, 50 LIC की पॉलिसी… करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत

न्यूज डेस्क। क्वीन… तनु वेड्स मनु से लेकर तेजस जैसे शानदार फिल्में देने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने के साथ ही अब राजनीतिक गलियारों में भी एंट्री ले ली है. मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा (Mandi Lok Sabha Seat) सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया है.उन्होंने नॉमिनेशन फाइल करने के बाद चुनाव को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए मंडी से चुनाव लड़ने को अपने लिए गर्व बताया है.

 

राजनीति में आने से पहले ही उन्हें विभिन्न मुद्दों पर अपने राजनीतिक विचार रखते हुए देखा जाता रहा है और अब उन्होंने पॉलिटिक्स में एंट्री ले ली है. कंगना रनौत भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं. आइए जानमते हैं उनके पास क्या-क्या है?

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन Kangana Ranaut

देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) जारी हैं और चार चरणों का मतदान हो चुका है. बाकी बचे तीन चरणों के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी जारी है और इस क्रम में आज बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) ने हिमाचल की मंडी सीट से नामांकन किया. पॉलिटिक्‍स पर खुलकर विचार रखने वाली कंगना रनौत का जन्‍म भी 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले में ही हुआ था. कंगना रनौत की नेटवर्थ (Kangana Ranaut Net Worth) के बारे में बात करें, तो उनके द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में ये 90 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है.

फिल्मों के जरिए जबरदस्त कमाई

कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की सबसे अमीर और महंगी अभिनेत्रियों में की जाती है. इसका अंदाजा उनकी मैच फीस (Kangana Ranaut Film Fee) को देखकर भी लगाया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना एक फिल्म करने के लिए करीब 15 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. कंगना की अन्य सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में लम्हे, फैशन, राज 2, वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई, मणिकर्णिका और पंगा शामिल हैं, जिन्होंने फैंस के बीच उन्हें अलग पहचान दिलाई है.

मुंबई से मनाली तक आलीशान घर

करोड़ों की नेटवर्थ वाली अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल के मनाली में कंगना के पास एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा, मुंबई में पांच बेडरूम का एक अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये आंकी गई है. मुंबई के पाली हिल में एक बड़ा ऑफिस स्पेस भी उनके पास है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में है.

Related Articles

Back to top button