![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0016.jpg)
नई दिल्ली। Delhi New CM Face: 27 साल बाद (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद अब मुख्यमंत्री चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। नतीजें आने के बाद रविवार का सीएम फेस पर मुहर लगाने और सरकार गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई।
Delhi New CM: बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री पद के लिए नामों पर चर्चा हुई। इस बैठक में जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी मौजूद रहे। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना है।
Delhi New CM: बता दें कि PM मोदी 10 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस जा रहे हैं। पीएम मोदी 14 फरवरी की रात को वापस लौटेंगे। इसके बाद ही दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है। यह शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. इसमें एनडीए के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जाएगा।