जम्मू-कश्मीर। J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) सटे माछिल सेक्टर में शनिवार को आतंकियों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ में मेजर रैंक के अधिकारी समेत भारतीय सेना के 5 जवान घायल हो गए हैं। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के सपोर्ट से माछिल सेक्टर में एलओसी के पास बनी इंडियन आर्मी की पोस्ट को निशाना बनाया।
J&K Encounter: रक्षा अधिकारियों ने बताया कि माछिल मुठभेड़ में मेजर रैंक के अधिकारी समेत भारतीय सेना के 5 जवान घायल हो गए। सभी पांच जवानों को मौके से निकाल लिया गया है। घायलों में से एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक आतंकी के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।
J&K Encounter: रिपोर्ट के मुताबिक जवान मुच्छल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना को कुमकाडी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सैनिकों ने यह सर्च ऑपरेशन चलाया था।
J&K Encounter: सेना के द्वारा और सैनिकों को भेजकर इन आतंकियों की तलाश की जा रही है। रक्षा सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में पाकिस्तानी बैट( बॉर्डर एक्शन टीम) टीम का हाथ है। हमले में शामिल बैट टीम में पाकिस्तान के एसएसजी कमांडो सहित पाकिस्तान की नियमित सेना के सैनिक होने का संदेह है जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं।