Featuredदेशसामाजिक

JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, कोटा के रजित गुप्ता बने टॉपर, यहां देखें टॉपर लिस्ट

JEE Advanced Result 2025: नई दिल्ली/कानपुर। आईआईटी कानपुर ने 02 जून 2025 को जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। इसी के साथ आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट भी रिलीज की है। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर-की और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही सब्जेक्ट वाइज कट आफ भी चेक कर सकते हैं।

JEE Advanced Result 2025: इस साल कोटा के रजित गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। जेईई एडवांस्ड में लगातार दूसरे साल टॉपर कोटा से है। इस साल जेईई एडवांस्ड 2025 की विषयवार कटऑफ में 3% की कमी देखने को मिली है। ओवरऑल जेईई एडवांस्ड कटऑफ 109 से घटकर 76 हो गई है, जो पिछले साल से लगभग 30% कम है।

JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड टॉपर्स लिस्ट 2025

रैंक नाम मार्क्स जोन
1 रजित गुप्ता 332 आईआईटी दिल्ली
2 सक्षम जिंदल 332 आईआईटी दिल्ली
3 माजिद मुजाहिद हुसैन 330 आईआईटी बॉम्बे
4 पार्थ मंदार वर्तक 327 आईआईटी बॉम्बे
5 उज्ज्वल केसरी 324 आईआईटी दिल्ली
6 अक्षत कुमार चौरसिया 321 आईआईटी कानपुर
7 साहिल मुकेश देव 321 आईआईटी बॉम्बे
8 देवेश पंकज भैया 319 आईआईटी दिल्ली
9 अर्णव सिंह 319 आईआईटी हैदराबाद
10 वडलमूड़ी लोकेश 317 आईआईटी हैदराबाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button