
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हो चुका है. आईपीएल 2025 में भी एक्शन, ड्रामा और महिला एंकर तथा और कमेंटेटर्स का जलवा देखने को मिलेगा. आईपीएल 2025 में एक बार फिर से फीमेल स्पोर्ट्स प्रेजेंटर भी अपने चुलबुले और ग्लैमरस अंदाज से सभी का ध्यान खींचेंगे. आईपीएल 2025 की फीमेल प्रेजेंटर से मिलवा रहे हैं.
मयंती लैंगर
बीसीसीआई अध्यक्ष की बहू और क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर भी आईपीएल 2025 में जलवा बिखेरती नजर आएंगी. मयंती आईपीएल कमेंट्री और होस्टिंग की दुनिया में लगातार बनी हुई हैं.
साहिबा बाली
एक्ट्रेस और मॉडल साहिबा बाली भी आईपीएल 2025 सीज़न में चार चांद लगाती हुई दिखेंगी. हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने काम के लिए मशहूर साहिबा का मॉडलिंग रैंप से कमेंट्री डेस्क तक का सफ़र किसी रोमांच से कम नहीं है. आईपीएल 2025 में वे अपनी एंकरिंग के सभी का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगी.
स्वेधा सिंह बहल
स्वेधा सिंह बहल एक और मशहूर चेहरा हैं जो आईपीएल 2025 में प्रेजेंटर के रूप में चमकने जा रही हैं. स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट में उनकी विशेषज्ञता, उनके नए दृष्टिकोण दर्शकों को बांधे रखेगी.
नशप्रीत सिंह
नशप्रीत सिंह भी आईपीएल 2025 में जलवा बिखेरना वाली हैं. स्पोर्ट्स कमेंट्री और होस्टिंग की दुनिया में युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ते देखना ताज़गी देने वाला है. नशप्रीत पहले भी आईपीएल में बतौर प्रेजेंटर अपनी भूमिका निभा चुकी है.
भावना बालकृष्णन
भावना बालकृष्णन भी आईपीएल 2025 की फीमेल प्रेजेंटर की लिस्ट में शामिल हैं. भावना एंकर, क्रिकेट कमेंटेटर, प्लेबैक सिंगर और डांसर भी है.