
Indian Railways: कश्मीर। भारतीय रेलवे के इतिहास में कश्मीर घाटी में पहली बार पंजाब से चलकर मालगाड़ी अनंतनाग गुड्स शेड तक पहुंची। मालगाड़ी से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट कर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस लम्हे को बेहद खास बताया। रेल मंत्री के अनुसार, यह कदम कश्मीर को देश के राष्ट्रीय माल परिवहन नेटवर्क से जोड़ने में अहम मील का पत्थर है। अब घाटी तक सामान की सप्लाई रेलवे से होगी, जिससे यहां रहने वाले लोगों के लिए परिवहन की लागत कम होगी।
First freight train to the Kashmir valley:
– Today (9.8.2025) first freight train reached newly commissioned Anantnag Goods Shed in the Kashmir Valley from Punjab, marking a significant milestone in connecting the Kashmir region to the national freight network.
– Transportation… pic.twitter.com/UBlUFQJb0P— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 9, 2025
Indian Railways: प्रगति और समृद्धि दोनों बढ़ेगी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अश्विनी वैष्णव के ट्वीट को रीट्वीट कर खुशी जताई और लिखा कि जम्मू-कश्मीर में कॉमर्स और कनेक्टिविटी के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है! इससे प्रगति और समृद्धि दोनों बढ़ेगी। एक्पर्ट्स का मानना है कि इस पहल से न सिर्फ कारोबार बढ़ेगा, बल्कि रोजमर्रा के सामान की कीमतों में भी राहत मिलेगी. रेलवे का यह विस्तार कश्मीर के आर्थिक और सामाजिक विकास में नई ऊर्जा लाने वाला है।
Indian Railways: घाटी की लाइफलाइन बनी वंदे भारत
बता दें कि कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कश्मीर घाटी के लिए लाइफलाइन बन गई है। गत 7 जून, 2025 को शुरू हुई इस ट्रेन सर्विस के जरिए एक महीने में करीब 52 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। इस ट्रेन के चलने से जम्मू और श्रीनगर शहरों के बीच की दूरी 3 घंटे में पूरी हो रही है, जबकि सड़क मार्ग से 8-10 घंटे लगते हैं।