Featuredदेशसामाजिक

India Smartphones Export to US: अमेरिका को स्मार्टफोन भेजने में भारत नंबर-1, चीन को पछाड़ा

India Smartphones Export to US: नई दिल्ली। भारत ने स्मार्टफोन निर्यात में भारत की बड़ी छलांग लगाई है। भारत ने अमेरिका को स्मार्टफोन सप्लाई करने में चीन को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। बेंगलुरु में मेट्रो प्रोजेक्ट के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले 11 सालों में देश का इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन 6 गुना बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्यात 8 गुना बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है।

India Smartphones Export to US: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, भारत मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया में दूसरे स्थान पर है और अब ग्लोबल टेक सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बन चुका है। साल 2014 में देश में सिर्फ 2 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थीं, लेकिन अब 300 से ज्यादा हैं। साल 2014 में भारत में बिकने वाले सिर्फ 26 फीसदी मोबाइल फोन देश में बनते थे, जो अब बढ़कर 99.2 फीसदी हो गए हैं।

India Smartphones Export to US: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि,मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग वैल्यू फाइनेंशियल ईयर 2013-14 में 18,900 करोड़ रुपए से बढ़कर फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 4.22 लाख करोड़ रुपए हो गया है। स्मार्टफोन सप्लाई में नंबर वन बनने से भारत की ग्लोबल मार्केट में ताकत साफ दिखती है। चीन और वियतनाम के साथ-साथ भारत अब इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा केंद्र बन गया है। कई कंपनियां अपनी सप्लाई चेन को विविधता देने के लिए भारत में प्रोडक्शन बढ़ा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button