
CGMSC scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) से जुड़े 421 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने शनिवार को विशेष अदालत में 18 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में अब तक गिरफ्तार किए गए सभी 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।
CGMSC scam: चार्जशीट में जिन 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं, उनमें CGMSC के तत्कालीन प्रभारी महाप्रबंधक बसंत कुमार कौशिक, बायो मेडिकल इंजीनियर छिरोद रौतिया, उपप्रबंधक कमलकांत पाटनवार, डॉ. अनिल परसाई, मेडिकल इंजीनियर दीपक कुमार बंधे और मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा शामिल हैं।
CGMSC scam: क्या है मामला
कांग्रेस शासनकाल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत CGMSC ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के जरिए छत्तीसगढ़ के राजकोष को भारी नुकसान पहुंचाया था। इस मामले को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल (ऑडिट) आईएएस यशवंत कुमार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार पिंगआ को पत्र लिखकर अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद EOW ने मामले की जांच शुरू की। अब तक इस मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।