![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2024/11/31_10_2024-police_jab_87-780x470.webp)
जांजगीर। कंडरा जंगल में जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके कब्जे से 41 हजार 900 रुपए व तीन बाइक जब्त की गई। पंतोरा पुलिस के अनुसार चौकी में सूचना मिली कि कंडरा जंगल पहाड़ में कुछ जुआरी इकट्ठा हुए हैं।इस पर पुलिस ने दबिश दी। कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके पर जुआ खेल रहे जुआरी सिटी कोतवाली जांजगीर अंतर्गत ग्राम कुदरी निवासी शिव कुमार नागरची, ग्राम मड़वा निवासी शीत कुमार यादव, ग्राम मड़वा निवासी सुरेन्द्र यादव, नैला चौकी अंतर्गत ग्राम सरखो निवासी यशवंत यादव, चांपा निवासी मोहन लाल साहू, नगरदा थाना अंतर्गत ग्राम भूरकाडीह निवासी दयादास महंत और सिटी कोतवाली कोरबा निवासी गजानंद गुप्ता को पुलिस ने पकड़ लिया।