Featuredकोरबासामाजिक

Tender management : नगर निगम में टेण्डर मैनेज की खुली पोल तो निविदा हुई निरस्त..NPZ के खबर पर पीआरओ को देनी पड़ी सफाई…

कोरबा। Tender management: नगर निगम में चल रहे टेण्डर मैनेज के खेल का न्यूज पॉवर जोन ने पर्दाफाश किया तो अफसरो को टेण्डर निरस्त करना पड़ा। यही नही एनपीजे के दमदार खबर पर निगम के पीआरओ को सफाई भी देनी पड़ी।

 

बता दें कि नगर निगम में चल अफसर और बाबू राज का पर्दाफाश हुआ तो उच्च अधिकारी हरकत में आ गए और आनन – फानन में टेण्डर को निरस्त करते हुए बदनामी से बचने एक प्रेस रिलीज कर टेण्डर मैनेज के गेम पर पर्दा डालने का प्रयास किया। खबरीलाल की माने तो पोस्टमेन को पकड़ने और तथ्य मिलने के बाद आख़िर एफआईआर दर्ज क्या नही कराई गई । मतलब साफ है पोस्टमेन के खिलाफ कार्रवाई होती तो स्वभाविक है बड़ी मछलियों के नाम भी उजागर हो जाते। यही वजह है कि दस्तावेज में  मिले साक्ष्य के बाद भी एफआईआर दर्ज नही कराई गई।

 

इन कार्यो की निविदा की गई निरस्त

 

नगर निगम के पीआरओ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार रविशंकर नगर जोन के 10 कार्यो हेतु एवं कोरबा जोन के 03 कार्यो कुल 13 कार्यो को निरस्त किया गया है।

 

संदेहास्पद लिफाफे की निविदाएं होंगी निरस्त

निर्माण कार्यो की निविदा हेतु संदेहास्पद स्थिति के लिफाफे निगम में रिसीव कराने को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निविदा लिफाफों का सूक्ष्मता से परीक्षण करने एवं त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर संबंधित निविदाओं को निरस्त करने व पुनः निविदा किए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित कार्यपालन अभियंताओं को दिए हैं।

 

ठेकेदारों पर भी होगी कार्रवाई

जिन निविदा लिफाफों की स्थिति संदेहास्पद पाई जाती है तथा लिफाफे खोलकर पुनः बंद किया जाना प्रतीत होता है, उनसे संबंधित ठेकेदारों पर भी नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

पोस्टमेन के खिलाफ भारतीय डाक को की गई शिकायत

पोस्टमैन के द्वारा संदेहास्पद स्थिति के निविदा लिफाफें निगम में रिसीव कराए जाने व कार्य के प्रति उसकी लापरवाही की शिकायत निगम द्वारा भारतीय डाक विभाग को भी भेजी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button