मधेपुरा/बिहार, 08 जुलाई। Cruelty at School : बिहार के मधेपुरा जिले से एक निर्मम और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा कबियाही पंचायत अंतर्गत नया गांव स्थित एक निजी स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ बेरहमी की सारी हदें पार कर दी गईं। स्कूल संचालक के भतीजे पर बेल्ट से पीटने, गर्दन से टांगने की कोशिश करने और सीरिंज की सुई से घायल करने का आरोप लगा है। फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर है और उसे जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मासूम पर दरिंदगी
घटना शनिवार को न्यू पब्लिक स्कूल, शंकरपुर में हुई। परिजनों के अनुसार, बच्ची को बेल्ट से पीटा गया, फिर बेल्ट से गर्दन में बांधकर टांगने की कोशिश की गई, हाथ और पैर में सीरिंज की निडिल चुभोई गई। घटना के बाद से स्कूल में ताला बंद है, और आरोपी फरार है।
हालत नाज़ुक, इलाज जारी
बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पीड़िता की बुआ रीना देवी ने बताया कि बच्ची की मां उस समय हटिया में अपनी दुकान पर थी, जब स्कूल संचालक अनिल यादव बच्ची को गंभीर हालत में दुकान के पास छोड़कर भाग गया।
अब तक नहीं हुई FIR
इस मामले में अभी तक शंकरपुर थाना को आवेदन प्राप्त (Private School) नहीं हुआ है। थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आखिर एक निजी स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसकी है? प्रशासन की निगरानी क्यों नाकाफी साबित हो रही है? आरोपी खुलेआम फरार है, पर कार्रवाई अब तक क्यों नहीं?
यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल (Private School) उठाती है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति सामाजिक संवेदनशीलता को भी कठघरे में खड़ा करती है। पीड़िता के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है। प्रशासन और समाज को अब जवाब देना होगा।