
Raipur City News : रायपुर। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अमरेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में संगठित अपराधों पर कठोर कार्रवाई, लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे और नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया गया। IG ने अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने और पीड़ितों को मुआवजा सुनिश्चित करने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में रायपुर SSP लाल उमेंद सिंह, महासमुंद SSP आशुतोष सिंह, बलौदाबाजार SP भावना गुप्ता, धमतरी SP सूरज सिंह परिहार, गरियाबंद SP निखिल राखेचा, गरियाबंद ASP जितेंद्र चंद्राकर और धमतरी ASP शैलेंद्र पांडेय मौजूद रहे। IG मिश्रा ने सभी अधिकारियों को तकनीकी दक्षता बढ़ाने और कौशलपूर्ण जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
Raipur City News : नए आपराधिक कानूनों पर जोर-
IG ने भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) जैसे नए आपराधिक कानूनों के अनिवार्य प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने ई-साक्ष्य और आई-ओ मितान पोर्टल जैसे डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ाने पर बल दिया ताकि साक्ष्य संग्रहण और जांच में पारदर्शिता और गति आए। एक साल से अधिक समय से लंबित मामलों की समीक्षा कर चरणबद्ध तरीके से उनका निपटारा करने का भी निर्देश दिया गया।
Raipur City News : संगठित अपराध और NDPS पर सख्ती-
संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए IG ने अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती और कुर्की की प्रक्रिया को तेज करने को कहा। NDPS एक्ट के तहत फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन को मजबूत कर वाहनों की जब्ती, राजसात, और नीलामी की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, PIT-NDPS (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) के तहत सख्त कदम उठाने पर जोर दिया। धमतरी और गरियाबंद में UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) के लंबित मामलों की समीक्षा कर तय समय में उनके निपटारे और ट्रायल की निगरानी के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।
Raipur City News : सड़क सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई-
IG मिश्रा ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। अवैध पार्किंग, मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ले जाने, और ढाबों में अवैध शराब परोसने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाने को कहा। इसके लिए बाउंड ओवर और प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों को लागू करने के निर्देश दिए गए।
Raipur City News : सुशासन तिहार की शिकायतों का निपटारा-
सुशासन तिहार के तहत प्राप्त जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय में निपटाने का आदेश दिया गया। IG ने सभी SP को अपने जिलों में शिकायतों की नियमित समीक्षा करने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
Raipur City News : पुलिस की जवाबदेही पर जोर-
IG अमरेश मिश्रा ने कहा, “पुलिस का मुख्य लक्ष्य जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण है। तकनीक का उपयोग और नए कानूनों का प्रभावी कार्यान्वयन हमें और सक्षम बनाएगा। संगठित अपराध और नशे के कारोबार पर कड़ाई से नकेल कसें और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाएं।” उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने जिलों में अपराध की स्थिति की दैनिक समीक्षा करने और कमजोर पड़ रही जांचों को मजबूत करने का निर्देश दिया।