रायपुर। प्रदेश की राजधानी में बढ़ते क्राइम को देखते हुए रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने आधी रात को गश्त पाइंट पर चेकिंग की। उन्होंने फोटोशूट वाले थानेदारो को फटकार लगाते हुए कहा कि दफ्तर से पुलिसिंग नही चलेगा।
बता दें कि राजधानी में त्योहार के दौरान चाकूबाजी, बलवा और हत्या की 7 घटनाओं के बाद रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा रविवार-सोमवार दरमियानी रात गश्त करने सड़क पर उतरे। उन्होंने खुद शहर के संदेवदनशील इलाकों में जाकर गश्त प्वाइंट चेक किया।
इस दौरान उन्होंने शहर के पांच थानों का निरीक्षण भी किया। वहां दर्ज मामलों की समी की। कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर पंडरी प्रभारी मल्लिका बैनर्जी को निलंबित कर दिया।
गश्त के दौरान कुछ थानेदारों को फटकार भी लगाई। सीएसपी और एएसपी को भी अपने कार्य प्रणाली सुधारने का निर्देश दिया है। रात में गश्त के बाद उन्होंने सोमवार सुबह 11 बजे रायपुर के आला अधिकारियों के अलावा चौकी प्रभारी से लेकर एएसपी की बैठक ली। उन्होंने पुलिसिंग को लेकर गहरी नाराजगी जताई।
उन्होंने फोटोग्राफी पुलिसिंग छोड़कर सख्त पुलिसिंग करने का निर्देश दिया है। खमतराई, उरला समेत कई टीआई को पुलिसिंग सुधारने का निर्देश दिया है। क्यांकि उनके थानां से आर्थिक अनियमितता की शिकायतें आ रही हैं। सीएसपी और एएसपी को टीआई के भरोसे थाना नहीं छोड़ने के लिए कहा है। उन्हें हर मामले में सामने आकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।