Featuredदेशसामाजिक

पुलिस ने भी किया परेशान तो सुसाइड नोट में लिखूंगी सबके नाम- हर्षा रिछारिया

न्यूज डेस्क।प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान ‘सबसे सुंदर साध्वी’ के रूप में चर्चित हुईं हर्षा रिछारिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बदनामी के प्रयासों और मानसिक उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की धमकी दी है. हर्षा का आरोप है कि कुछ लोग एआई जनरेटेड फर्जी वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके कारण हर्षा मानसिक तनाव में हैं. हर्षा का कहना है कि अगर उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया, तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखकर जाएंगी.

 

हर्षा ने अपने वीडियो में बताया कि उन्हें प्रतिदिन 15-20 धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं, जिनमें उन्हें चुप रहने और समाज के लिए काम न करने की धमकियां दी जा रही हैं. हर्षा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी खुद को साध्वी नहीं कहा, लेकिन कुछ लोग उनके पुराने वीडियो निकालकर उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं.

‘2 करोड़ से ज्यादा लोग इन्हें देख चुके हैं’

हर्षा ने वीडियो में कहा है कि पिछले एक महीने से उसे ट्रोल किया जा रहा है. बहुत मजबूत बनकर वह सब फेस कर रही है, लेकिन अब AI का इस्तेमाल करके गलत तरीके से उसे ट्रोल किया जा रहा है. हर्षा ने कहा कि एक दिन में 15-20 लोग उसे वीडियो फॉरवर्ड करते हैं, बहुत बुरा लगता है. फेक वीडियोज को सर्कुलेट किया जा रहा है. 2 करोड़ से ज्यादा लोग इन्हें देख चुके हैं. वह कहती हैं कि मामला जब तक सिर्फ ट्रोलिंग तक का था, तब तक इग्नोर कर रही थी. पर अब ज्यादा हो गया है.

2 दिन बाद मिलेंगी एसपी से

हर्षा ने वीडियो में कहा है कि ‘हम कोई बहुत बड़े परिवार से नहीं हैं, मिडिल क्लास परिवार से हैं. उनके लिए चरित्र हनन बहुत मेटर करता है. मैंने यही प्रार्थना किया था कि मेरे परिवार तक न पहुंचे, लेकिन मेरे भाई ने देखा.’ हर्षा ने कहा कि वह कुछ दिनों पहले भोपाल में एसपी साइबर सेल से मिली और शिकायत की थी. उस पर काम चल रहा है. उन्हें भोपाल बुलाया गया है. वह दो दिन बात जा रही है.

पुलिस को बताएंगी नाम

उन्होंने बताया कि वह सारे नाम सिर्फ पुलिस को बताएगी. किसी का नाम मीडिया में लेकर उन्हें फेमस नहीं करेंगी. हर्षा ने कहा है कि अगर पुलिस से भी परेशान हुईं. तो सुसाइड नोट में सबके नाम लिखकर जाऊंगी. जिस धर्म के लिए आगे बढ़ी, वहीं से सपोर्ट नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि साधु-संत, अभिनेताओं को अखाड़ों में बुलाकर स्वागत किया लेकिन, मेरा नहीं.

पहले भी किया था वीडियो जारी

इससे पहले, हर्षा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक वीडियो साझा किया था. जिसमें हर्षा ने बताया कि कुछ लोग एआई जनरेटेड वीडियो के माध्यम से मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इन वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा फैलाया जा रहा है. हर्षा ने समाज से अपील की है कि, ऐसे फर्जी वीडियो को वायरल न करें और दूसरों की इज्जत की नीलामी करने वालों को प्रोत्साहित न करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button