IED Bomb Disposal : नारायणपुर से बड़ी खबर…! छोटेडोंगर के अतिसंवेदनशील जंगलों में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई…नक्सलियों के 3 IED बम बरामद…सुरक्षित निष्क्रिय
बड़ा नुकसान टला
नारायणपुर, 04 दिसंबर। IED Bomb Disposal : नक्सल प्रभावित छोटेडोंगर क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों ने एक अहम ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। माड़ीन नदी किनारे पदबेड़ा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन शक्तिशाली आईईडी बम बरामद कर बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वॉड ने सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।
कैसे हुआ ऑपरेशन?
सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इस पगडंडी मार्ग पर आईईडी प्लांट की है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संयुक्त ऑपरेशन की योजना बनाई गई।
टीम में ITBP 29वीं बटालियन, ओरछा, बम डिस्पोजल स्क्वाड, नारायणपुर, छोटेडोंगर पुलिस स्टेशन की पुलिस फोर्स, ITBP डॉग स्क्वाड शामिल थे।
संयुक्त दल ने घने जंगलों और कठिन मार्ग से गुजरते हुए मौके पर पहुंचकर इलाके को कॉर्डन किया और तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद तीनों आईईडी बमों को बरामद कर नियंत्रित विस्फोट तकनीक से निष्क्रिय कर दिया गया।
बड़ा नुकसान टला
यदि समय रहते यह कार्रवाई न होती, तो सुरक्षा बलों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था। अधिकारियों ने इसे सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता और नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम होने के रूप में देखा है।
जांच जारी
टीम अब आसपास के इलाके में और भी संभावित विस्फोटक या नक्सली गतिविधियों की जांच कर रही है।



