
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक जिम्मेदारियों में बड़े फेरबदल किए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद अमित कटारिया, आईएएस (बैच 2004), को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
कटारिया के कार्यभार संभालने के साथ ही मनोज कुमार पिंगुआ वर्तमान में गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, उन्हें इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाएगा। हालांकि, उनके अन्य दायित्व यथावत रहेंगे।
मुकेश कुमार बंसल को अतिरिक्त प्रभार
मुकेश कुमार बंसल, आईएएस (बैच 2005), जो वर्तमान में वित्त विभाग के सचिव हैं और सामान्य प्रशासन विभाग व वाणिज्यिक कर (आबकारी और पंजीयन को छोड़कर) के सचिव के अतिरिक्त प्रभार के साथ मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।