Student Dies : दिल दहला देने वाली दुर्घटना…! करंट लगने से छात्रा भूमि निषाद की दर्दनाक मौत…स्कूल जाने की कर रही थी तैयारी
लाइट बंद करने के लिए स्विच दबाते समय हुआ हादसा

कोरबा, 04 जुलाई। Student Dies : जिले के सर्वमंगला नगर स्थित बरेठ मोहल्ले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में कक्षा 6 की 12 वर्षीय छात्रा भूमि निषाद की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब भूमि स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी और कमरे की लाइट बंद करने के लिए स्विच दबाया। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गई।
परिजनों ने तुरंत उसे करंट से अलग कर पास के निजी अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा कर्म भारती स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी। भूमि के पिता गोपाल निषाद ने बताया कि घटना के समय वह रोज़ की तरह तैयार हो रही थी। बिस्तर ठीक करने के बाद जैसे ही उसने स्विच दबाया, वह जोर से चिल्लाई और वहीं गिर पड़ी।
चीख सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद उसे करंट से अलग किया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही सर्वमंगला नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा घर की विद्युत वायरिंग या स्विच में तकनीकी खराबी के कारण हुआ होगा।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है, जो घर की बिजली व्यवस्था की बारीकी से जांच करेगी।
इस हृदयविदारक घटना से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने बिजली से जुड़ी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।