
कबीरधाम, 06 अक्टूबर। Horrific Road Accident : जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में आज शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बोलेरो वाहन और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्ची शामिल हैं।
घटना चिल्फी और धवईपानी के बीच अकलघरिया गांव के पास करीब शाम 4:30 बजे हुई। बोलेरो वाहन कोलकाता से आए पर्यटकों को लेकर बिलासपुर की ओर जा रहा था, जहां से उन्हें आज रात ट्रेन पकड़नी थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ्तार ट्रक (क्रमांक CG 06 GU 7674) से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।
हादसे के समय बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।