
heart attack: चिक्कबल्लापुर। कर्नाटक में गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन के दौरान कुछ दुर्घटनाएं हुई हैं जो चौंकाने वाली हैं। यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान नाचते समय 2 लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
heart attack : जानकारी के अनुसार मांड्या जिले के केआर पेटे तालुका के जोत्तनपुरा गांव में गणपति विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस के दौरान नाचते हुए एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई।
heart attack : मृतक की पहचान मंजूनाथ के रूप में हुई है। यह घटना तब हुई जब मंजूनाथ युवाओं के साथ डीजे पर नाच रहे थे, तभी उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा। मंजूनाथ की मौत के अंतिम क्षणों की तस्वीरें स्थानीय लोगों के मोबाइल फोन में कैद हो गईं।
heart attack : चिक्कबल्लापुर में भी व्यक्ति को पड़ा दिल का दौरा
दूसरी घटना चिक्कबल्लापुर जिले के शिदलाघट्टा तालुका के बोडागुरु गांव की है। यहां भी गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान नागवल्ली गीत पर नाचते समय एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीपति (40) के रूप में हुई है।
heart attack : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गणेश विसर्जन के बाद गांव वाले नाच रहे थे। लक्ष्मीपति भी नाच रहे थे, तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वे बेहोश होकर गिर पड़े, उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।