Health System Exposed : PHC ताला बंद…! गर्भवती को अस्पताल के बरामदे में बच्चे को जन्म देना पड़ा…यहां देखें VIDEO
बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही को उजागर

फतेहपुर, 11 जुलाई। Health System Exposed : बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में ताला लटकने और आपातकालीन टोल फ्री नंबरों के फेल होने के कारण एक गर्भवती महिला को अस्पताल के बरामदे में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। यह दर्दनाक घटना मंगलवार तड़के करीब 3 बजे हुई, जब 30 वर्षीय अनुराधा देवी, जो नौ माह की गर्भवती थीं, प्रसव पीड़ा से कराहती हुई अस्पताल पहुंचीं लेकिन उन्हें अस्पताल के भीतर दाखिला नहीं मिल पाया।
अनुराधा ने बार-बार 108 और 112 टोल फ्री नंबरों पर कॉल की, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर विमलेश कुमार ने बताया कि रात में स्वास्थ्य केंद्र में कोई स्टाफ तैनात नहीं रहता। केवल सुबह 8 बजे स्टाफ पहुंचने के बाद अनुराधा को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। जच्चा और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।
यह घटना उत्तर प्रदेश में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर खामियों को उजागर करती है, जहां सरकार की जननी सुरक्षा योजना के दावों के विपरीत माताओं को समय पर सहायता नहीं मिल पा रही। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार की जमकर आलोचना हो रही है।
फतेहपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही (Health System Exposed) की यह पहली घटना नहीं है। जून 2025 में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से नवजात की मौत का मामला भी चर्चा में रहा। स्थानीय लोगों ने बकेवर पीएचसी में 24×7 स्टाफ की तैनाती और आपातकालीन सुविधाएं सुनिश्चित करने की मांग की है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।