
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बलदेवगढ़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बालचंद प्रजापति को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 24 अप्रैल को पपावनी गांव में हुई मारपीट की एफआईआर में से दो लोगों के नाम हटाने के लिए प्रधान आरक्षक ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
MP News : जानकारी के अनुसार पीड़ित छत्रपाल सिंह लोधी ने पहले ही 5 हजार रुपए थाने में दिए थे और इसके बाद उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई। 2 मई को शिकायत दर्ज होने के बाद लोकायुक्त टीम ने रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग भी तैयार की। मंगलवार को सागर से आई लोकायुक्त टीम ने बस स्टैंड के पास जैसे ही आरोपी प्रधान आरक्षक को शेष 5 हजार रुपए लेते देखा, तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी संजय जैन के मुताबिक आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
MP News : ट्रेप दल सदस्य में निरीक्षक अभिषेक वर्मा और लोकायुक्त स्टाफ शामिल था। बताया जा रहा है कि, आवेदक के विरुद्ध मारपीट का अपराध पंजीबद है। उक्त अपराध में 2 परिजनों के नाम हटाने का झूठ बोल कर आरोपी प्रधान आरक्षक द्वारा 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी जबकि, इस प्रकरण में आवेदक के अतिरिक्त अन्य किसी का नाम नहीं होना ज्ञात हुआ है।