क्राइमदेश

Hawala Racket: राजधानी में 3 करोड़ के हवाला रकम के साथ 4 गिरफ्तार, किसका था पैसा जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। Hawala Racket: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियोंं के बीच दिल्ली पुलिस ने 3 करोड़ रुपए के हवाला रकम के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए लोगों से इस रकम का स्रोत पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 

 

Hawala business: दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैंट थाना के बीट स्टाफ द्वारा झरेरा फ्लाईओवर एनएच-48 से चार लोगों को उनके दोपहिया वाहनों और दो काले बैग के साथ पकड़ा गया है। पुलिस को उनके कब्जे से 3 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई है। रकम बरामद होने की सूचना चुनाव फ्लाइंग स्क्वाड टीम, दिल्ली कैंट और आयकर अधिकारियों को दे दी गई है।

 

 

 

Hawala business: प्रारंभिक तौर पर यह रकम हवाला की होने का संदेह है। पकड़े गए लोगों की पहचान मोहम्मद शोमीन, जिशान, दानिश और संतोष के रूप में हुई हैं। पूछताछ करने पर उक्त लोगों ने बरामद रकम को किसी मोहम्मद वकील मलिकका हवाला का पैसा बताया। वकील मलिक शाहदरा में स्क्रैप डीलर के रूप में काम करता है। बता दें कि दिल्ली की सभी 7 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button