
Jabalpur-well-found-hand-grenade-cartridges-police-investigation
जबलपुर। Jabalpur-well-found-hand-grenade-cartridges-police-investigation :रांझी थाना क्षेत्र के आमानाला में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पुराने कुएं की सफाई के दौरान हैंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखे मिले। जानकारी के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को सील कर दिया गया।
Jabalpur-well-found-hand-grenade-cartridges-police-investigation : हैंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखे तब बरामद हुए जब नगर निगम के वार्षिक सफाई अभियान के तहत कुएं की सफाई चल रही थी। इस दौरान कर्मचारियों को कुएं के नीचे संदिग्ध धातु की वस्तुएं दिखीं। इसके बाद एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी और स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी को सूचित किया गया।
Jabalpur-well-found-hand-grenade-cartridges-police-investigation : दामोदर सोनी ने इसे गंभीर और संवेदनशील मामला बताते हुए कहा कि सूचना मिलते ही सफाई कार्य रोककर पुलिस को बुलाया गया। विधायक रोहाणी ने प्रशासन से संपर्क कर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया। मौके पर बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौजूद है।
Jabalpur-well-found-hand-grenade-cartridges-police-investigation : पुलिस ने जब्त की विस्फोटक सामग्री
मौके पर पहुंची जबलपुर पुलिस ने करीब एक दर्जन कारतूस के खोखे और हैंड ग्रेनेड बरामद किए। शुरुआती जांच में आशंका है कि यह सामग्री खमरिया की आयुध निर्माणी फैक्ट्री से जुड़ी हो सकती है।
Jabalpur-well-found-hand-grenade-cartridges-police-investigation : हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि ये विस्फोटक कुएं में कैसे पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला। क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है।