भागलपुर। बिहार जल संसाधन विभाग के एक वरिष्ठ इंजीनियर शनिवार को भागलपुर जिले में तटबंध का निरीक्षण करने के लिए नाव पर सवार होकर जाते समय गंगा नदी में गिर गए जिसके बाद एनडीआरएफ कर्मियों ने उन्हें बचाया।
टूटे तटबंध का मुआयना करने गए इंजीनियर गंगा में गिरे, NDRF ने बचाया। #BiharFLood #biharnewstoday pic.twitter.com/krewzjYfn2
— NBT Bihar (@NBTBihar) August 25, 2024
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दुर्घटना के समय जल संसाधन विभाग के कटिहार प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता अनवा जमील, NDRF की मोटर बोट पर सवार थे। वह 8.26 किलोमीटर लंबे इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने के लिए यात्रा कर रहे थे।
बाढ़ का जायजा लेने गए इंजीनियर गंगा में गिरे
भागलपुर में नौगछिया के इस्माइलपुर बिंदटोली के ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने के दौरान कटिहार के मुख्य अभियंता बाढ़ के पानी में गिर गए। फ्लड फाइटिंग डिवीजन कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील लगातार कैम्प कर रहे हैं। इसी दौरान वो भागलपुर में ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने गए थ। इसी दौरान बोट की तेज रफ्तार में वो बैलेंस बनाकर नहीं रख सके और गंगा नदी में गिर गए।