
न्यूज डेस्क।गुजरात सरकार मे कैबिनेट का विस्तार हो गया है। गुजरात में बीजेपी सरकार ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को 26 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल का गठन किया। इसमें राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने उपमुख्यमंत्री और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने मंत्री पद की शपथ ली। गुजरात में मंत्रिपरिषद विस्तार से एक दिन पहले गुरुवार (16 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया।
2022 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार को एक लाख से अधिक मतों से हराकर शानदार जीत हासिल करने वाले हर्ष संघवी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में गांधीनगर स्थित राजभवन में गुजरात के नए उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। गुजरात में पहले कुल 16 मंत्री थे। वहीं, अब सीएम समेत इनकी संख्या 26 हो गई है। नए मंत्रिमंडल में कई जाने-पहचाने चेहरे शामिल हैं।