
रायपुर। CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन मंगल को सदन में बजट पर सामान्य चर्चा की शुरुआत होगी। बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। जिसका कुल आकार 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ रुपए रखा गया है। यह बजट पिछले साल की अनुमानित प्राप्तियों से 12% अधिक है।
CG Budget 2025: इसके अलावा आज सीएम विष्णुदेव साय विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे। ध्यानाकर्षण में व्यावसायिक परिसरों का मुद्दा गूंजेगा। विधायक गजेंद्र यादव परिसरों के आवंटन न होने का मुद्दा उठाएंगे। विधायक लखेश्वर बघेल कोसारटेडा डेम का मुद्दा उठाएंगे। प्रभावितों को नौकरी मुआवजा न मिलने पर ध्यानाकर्षण करेंगे। आज सदन में विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति होगी।