
न्यूज डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के 3 कर्मी आपस में पैसा बांट रहे हैं. मामला सामने आते ही तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
मामला त्रिलोकपुरी सर्किल के गाजीपुर इलाके का है. यहां एक केबिन में बैठकर ट्रैफिक पुलिस के 2 एसआई (ASI) और एक हेड कांस्टेबल बैठे हैं. इस दौरान तीनों पुलिसकर्मी पैसे गिन रहे हैं. इसके बाद उस पैसे को तीनों आपस में बांट लेते हैं. इसका सीसीटीवी (CCTV) भी सामने आया है. वहीं, यह वीडियो करीब एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है.