
Indian team coach Gautam Gambhir received threat, mail ‘IKillU’ came from ‘ISIS Kashmir’
Gautam Gambhir received threat: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को ईमेल के जरिए ‘ISIS कश्मीर’ ने धमकी दी है। एक ही दिन में मिले दो संदेश में एक ही बात कही गई थी कि ‘IKillU’। धमकी भरा मेल ऐसे समय पर आया है, जब दो दिन पहले ही जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को हत्या कर दी।
Gautam Gambhir received threat: धमकी मिलने के बाद गंभीर ने ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी। फिलहाल, इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। बता दें, गंभीर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद भी हैं। यह पहली बार नहीं है, जब उन्हें धमकी मिली है। सांसद के कार्यकाल के दौरान साल 2021 में भी उन्हें इसी तरह का एक मेल मिला था। अप्रैल 2022 में भी कथित तौर पर गंभीर को धमकी भरे दो ईमेल मिले थे।