
कोरबा, 09 अगस्त 2025। कोरबा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 13.200 किलोग्राम गांजा और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने क्राइम मीटिंग के दौरान आगामी रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी को देखते हुए जिले में नशीले पदार्थों, नशीली टैबलेट और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया गया।
इसी अभियान के दौरान साइबर सेल कोरबा और सिविल लाइन रामपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग वाहन से गांजा तस्करी कर रहे हैं। सूचना पर संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन से अलग-अलग पैकेटों में 13.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी:
1. किरण महंत (35 वर्ष), निवासी रजगामार, अमोघनगर, थाना बालको नगर।
2. प्रकाश कुमार महंत (32 वर्ष), निवासी नेहरू नगर, चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर।
3. दिनेश कुमार यादव (40 वर्ष), निवासी रिस्ती चौक, कोटवार मोहल्ला, थाना सिविल लाइन रामपुर।
4. कृष्ण कुमार प्रजापति (42 वर्ष), निवासी रामपुर बस्ती, थाना सिविल लाइन रामपुर।
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 472/2025, धारा 20(बी) NDPS Act के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। बरामद गांजे को सीलबंद कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद, उपनिरीक्षक महासिंह, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश, प्रधान आरक्षक आकाश, राजेश्वर, आरक्षक सुरेंद्र, जितेंद्र, योगेश, संजय, अर्जुन, कविचरण, संदीप, साहबान, पुरुषोत्तम, धर्मेंद्र और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक गुना राम, आरक्षक सुशील, आलोक, प्रशांत और संजू का विशेष योगदान रहा।
कोरबा पुलिस का कहना है कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।