छत्तीसगढ़
‘मिड वीक मैडनेस’ ऑफर: बिलासपुर में मुफ्त अनलिमिटेड शराब के मामले में गृहमंत्री के निर्देश पर FIR दर्ज
बिलासपुर में 'मिड वीक मैडनेस' ऑफर के तहत लड़कियों को मुफ्त अनलिमिटेड शराब देने वाले बारों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की।
बिलासपुर में शराब की बिक्री को लेकर एक नई और विवादित घटना सामने आई है। शहर के दो बार, तंत्रा और ओमिगोस, द्वारा “मिड वीक मैडनेस” नामक ऑफर के तहत लड़कियों को मुफ्त अनलिमिटेड शराब देने का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ऑफर के माध्यम से बार संचालक लड़कों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से लड़कियों और कपल्स को न केवल मुफ्त एंट्री दे रहे हैं, बल्कि उन्हें शराब भी मुफ्त में परोस रहे हैं।
गृहमंत्री विजय शर्मा की जानकारी में आने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके परिणामस्वरूप, बिलासपुर पुलिस ने तंत्रा और ओमिगोस बार के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के विज्ञापन आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकते हैं और इसलिए छापेमारी की गई।