कोरबा। नव वर्ष की शाम राताखार बाईपास मार्ग में हुए हादसे के बाद ट्रक मव आग लगाने वालो के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के बाद भीड़ को उकसाने वालो की शिनाख्त की जा रही है।
बता दें कि दो दिन पूर्व नव वर्ष की शाम कोरबा शहर के राताखार मोहल्ले के समीप एक स्कूटी सवार की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया और दो ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। कुछ युवकों ने ट्रक चालकों और आने-जाने वालों के साथ मारपीट करते हुए चक्काजाम कर दिया था। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है की कई घंटे तक कैसे असामाजिक तत्वों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई थी। घटना के बाद पुलिस ने भीड़ को उकसाने वालो के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए भीड़ को ऑपरेट करने वालो की पहचान शुरू कर दी है।