Factory Fire : हरदोई ब्रेकिंग…! दोना-पत्तल फैक्ट्री में भीषण आग…बैक टू बैक सिलेंडरों में धमाका…ग्रामीणों में हड़कंप…यहां देखें Video
फैक्ट्री हटाने की मांग
हरदोई, 06 दिसंबर। Factory Fire : कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम तुहरुपुरवा में स्थित दोना-पत्तल फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से हादसे का भयावह रूप सामने आया।
आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री कर्मियों और आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बची हुई गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला। फैक्ट्री आबादी के बेहद नज़दीक स्थित होने के कारण स्थानीय लोग और ग्रामीण भयभीत हो गए। सूचना मिलने के बाद भी अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर काफी देर से पहुंचे, जिससे आग बुझाने में और समय लगा।
ग्रामीणों में अफरा-तफरी
आग और धमाके के कारण आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री के पास रहना अब उनके लिए खतरे से खाली नहीं है।
फैक्ट्री हटाने की मांग
ग्रामीण आग लगने और धमाके की घटना के बाद दोना-पत्तल फैक्ट्री को गांव से हटाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे खतरनाक उद्योग आबादी के बीच नहीं रहने चाहिए।
कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को काबू में किया, लेकिन हादसे के कारण फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ। यह घटना फिर से यह सवाल खड़ा कर रही है कि आबादी के नजदीक खतरनाक उद्योग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।



