
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कड़ा कदम उठाते हुए सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड की 77.51 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है। ED ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा की है।
जानकारी के अनुसार, कुर्क की गई संपत्ति में रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में स्थित अचल संपत्तियां शामिल हैं। ED की जांच में सामने आया कि ये संपत्तियां मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए अर्जित की गई थीं। जांच एजेंसी ने संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और कंपनी के बैंक रिकॉर्ड की गहन जांच के बाद यह कार्रवाई की।