Featuredक्राइमसामाजिक

Punjab National Bank Scam Breaking: पंजाब नेशनल बैंक घोटाला के आरोपी नीरव मोदी का भाई निहाल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी

Punjab National Bank Scam Breaking: वाशिंगटन। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी को संयुक्त राज्य अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है, जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा। यह गिरफ्तारी भारत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा किए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर की गई है।

Punjab National Bank Scam Breaking: बता दें कि निहाल मोदी और नीरव मोदी दोनों पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी है। घोटाला उजागर होने के बाद दोनों ने देश छोड़ दिया था। इसके बाद भारत सरकार ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया था। निहाल पर काले धन को सफेद करने का आरोप है।

Punjab National Bank Scam Breaking: अमेरिकी न्याय विभाग ने स्पष्ट तौर पर पर कहा है कि अब प्रत्यर्पण का प्रोसेस अमेरिका में शुरू होगा। निहाल मोदी पर भारत में धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) 2002 की धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। यानी उसने अवैध तरीके से अर्जित काले धन को सफेद धन में परिवर्तित करने की कोशिश की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button