
नई दिल्ली। सोना और चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। इस तेज़ी पर मशहूर निवेशक और कमोडिटी गुरु जिम रोजर्स ने कहा है कि वह दोनों धातुएं रखते हैं और उन्हें बेचने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि मौजूदा ऊंचे दामों पर वह फिलहाल नई खरीद से दूर रहना चाहते हैं।
रोजर्स ने बताया कि हाल ही में उन्होंने चांदी खरीदी थी और भविष्य में अगर कीमतें गिरती हैं तो वह और खरीदारी करेंगे। उनके मुताबिक, “जब कोई कीमती धातुएं खरीदना नहीं चाहता, तब उन्हें खरीदना सबसे समझदारी भरा कदम होता है।”
जिम रोजर्स, जो ‘स्ट्रीट स्मार्ट्स: एडवेंचर्स ऑन द रोड एंड इन द मार्केट्स’ के लेखक हैं, ने बिजनेस टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने यह निवेश दर्शन भारतीय महिलाओं से सीखा है। उन्होंने कहा, “भारतीय महिलाएं सालों से सोना-चांदी को सहेजती आई हैं। वे कभी नहीं बेचतीं, बस संभालकर रखती हैं मैंने भी वही सबक अपनाया है।”
रोजर्स ने कहा कि वह अपनी सोने-चांदी की संपत्ति अपने बच्चों के लिए रखना चाहते हैं। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि चाहे रकम छोटी ही क्यों न हो, हर व्यक्ति को सोना और चांदी में कुछ हिस्सा ज़रूर निवेश करना चाहिए।