छत्तीसगढ़

Independence Festival : गृहमंत्री के जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हंगामा…! एक युवक को तीन युवकों ने दौड़ाकर पीटा…यहां देखें Video

एक दूसरे पर बरसाए मुक्के

कवर्धा, 15 अगस्त। Independence Festival : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जब पूरा देश आजादी का पर्व मना रहा था, वहीं गृहमंत्री के गृह जिले में आयोजित परेड और झांकी समारोह के दौरान अप्रत्याशित हंगामा देखने को मिला। जिले के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान कुछ युवकों के बीच झड़प हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना पीजी कॉलेज परेड ग्राउंड की है, जहां सरकारी विभागों और स्कूलों द्वारा रंगारंग झांकियां प्रस्तुत की जा रही थीं। इसी बीच, मैदान के एक कोने में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन लड़कों ने एक लड़के को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। मौजूद दर्शकों ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर पीड़ित को हमलावरों से बचाया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने तीनों युवकों (Independence Festival) को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला आपसी रंजिश का हो सकता है, लेकिन इसमें किसी संगठित गिरोह या राजनीतिक कारण की भी जांच की जा रही है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button