Drug Addiction : ड्रग्स चाटते हुए VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल…चार युवक गिरफ्तार
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त कार्रवाई

रायपुर, 16 अगस्त। Drug Addiction : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स का नशा करने वाले चार युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इन युवकों का वीडियो ड्रग्स चाटते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है और प्रत्येक पर 2-2 लाख रुपये का बाउंड ओवर लगाया है। साथ ही, टीनएजरों का काउंसलिंग कराकर उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
आरोपियों की जानकारी
चंदन सोनकर: पिता गोपी सोनकर, उम्र 27 साल, निवासी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर
रितेश सोनी: पिता राजू सोनी, उम्र 24 साल, निवासी ओम विहार थाना टिकरापारा रायपुर
शिवम धीवर: पिता सुनील धीवर, उम्र 21 साल, निवासी आमापारा थाना आजाद चौक रायपुर
तैफीउद्दीन: पिता हमीदउद्दीन, उम्र 23 साल, निवासी अफरोज बाड़ी थाना मौदहापारा रायपुर