देश

Drug Addict Son kills Mother : बेटे ने ही अपनी मां की पीट-पीटकर ले ली जान…! WiFi कनेक्शन काटने से हुआ था नाराज…यहां देखें Video

फरवरी में होनी है बेटी की शादी

जयपुर, 18 सितंबर। Drug Addict Son kills Mother : राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में हुए दिल दहला देने वाले मामले ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 31 वर्षीय नवीन सिंह ने वाई-फाई कनेक्शन को लेकर मां संतोष (51) से झगड़ा किया और गुस्से में आकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी ने गला दबाकर और सिर पर डंडे से वार किया, जिससे संतोष गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पिता ने की फांसी की मांग

आरोपी के पिता लक्ष्मण सिंह, जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, ने बेटे के लिए फांसी की मांग की। उन्होंने कहा कि एक ही बेटा था, जिसने मां की हत्या कर परिवार को बर्बाद कर दिया। उसे फांसी पर लटका दो, हमारा अब उससे कोई संबंध नहीं है।

आरोपी नशे का आदी

लक्ष्मण सिंह ने यह भी बताया कि नवीन लंबे समय से नशे का आदी था और ज्यादातर समय अपने कमरे में बंद रहता था। परिवार उससे परेशान था और पिता का उससे कई महीनों से बातचीत भी बंद थी।

फरवरी में होनी है बेटी की शादी

परिवार ने बताया कि फरवरी में बेटी की शादी तय थी, लेकिन इस घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। पिता ने कहा कि अब शादी कैसे होगी, यह सवाल परिवार को तोड़ रहा है। नवीन सिंह बीए पास है और पहले जेनपैक्ट कंपनी में काम करता था। फिलहाल बेरोजगार था और आए दिन नशे की लत और आक्रामक स्वभाव के चलते परिवार से झगड़ता रहता था।

जयपुर पुलिस जब्त की सबूत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button