छत्तीसगढ़

Dongargarh Navratri Mela : मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवान पर डंडे से हमला…CCTV में कैद घटना

पार्किंग विवाद से शुरू हुआ बवाल, युवक ने पुलिसकर्मी पर किया जानलेवा हमला

राजनांदगांव, 26 सितंबर। Dongargarh Navratri Mela : नवरात्र पर्व के दौरान डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर क्षेत्र में भारी भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी बीच गुरुवार को चंद्रगिरि चौक पर एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जब सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी पर एक युवक ने अचानक डंडे से हमला कर दिया।

पार्किंग विवाद से शुरू हुआ बवाल

हमले के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया, लेकिन तत्काल मौजूद लोगों और अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से हमलावर को काबू में कर लिया गया। घायल जवान को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक पहले गुरुद्वारा पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग स्टाफ से उलझ गया था। विवाद बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पेट्रोलिंग वाहन से थाने भेज दिया। लेकिन कुछ समय बाद युवक फिर चंद्रगिरि चौक पहुंचा और ड्यूटी में लगे पुलिस जवान पर पीछे से डंडे से हमला कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मानसिक रूप से अस्थिर युवक

थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। उसकी पहचान कर ली गई है और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है ताकि उचित देखभाल की जा सके। घटना के बाद पुलिस ने नवरात्र मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। सभी प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पेट्रोलिंग, सीसीटीवी निगरानी और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष टीमों को तैनात किया गया है। स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button