Breakingदेश

DIG Arrested : रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार DIG…! CBI का बड़ा ट्रैप ऑपरेशन…3 बैग और 1 अटैची में मिला ₹5 करोड़…नोट गिनने को मंगवानी पड़ी मशीनें

DIG भुल्लर की 'ईमानदारी' पर लगा बड़ा दाग

चंडीगढ़/मोहाली, 17 अक्टूबर। DIG Arrested : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब पुलिस के रूपनगर (रोपड़) रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गुरुवार, 16 अक्टूबर को एक ट्रैप ऑपरेशन के दौरान की गई। इस केस ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया है।

क्या है मामला?

CBI के मुताबिक, भुल्लर ने एक स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से बिचौलिए कृष्नु के जरिए ₹8 लाख की रिश्वत मांगी थी। जब कारोबारी ने रिश्वत देने से मना किया, तो उसे पुराने केस में फंसाने और फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी गई। शिकायत के बाद CBI ने निगरानी शुरू की और बिचौलिए कृष्नु को चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ा। उसी वक्त DIG भुल्लर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

CBI के छापे में चौंकाने वाली बरामदगी

सीबीआई की 52 सदस्यीय टीम ने चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित डीआईजी भुल्लर के आवास और मोहाली स्थित उनके कार्यालय पर छापा मारा। उन्होंने ₹5 करोड़ नकद (तीन बैग और एक ब्रीफकेस में भरे), विदेशी शराब की कई बोतलें, लग्जरी घड़ियां, भारी मात्रा में गहने, एक रिवॉल्वर और 15 संपत्तियों व लग्जरी गाड़ियों से जुड़े दस्तावेज़ ज़ब्त किए। CBI को इतनी नकदी गिनने के लिए तीन नोट गिनने की मशीनें बुलानी पड़ीं।

DIG हरचरण भुल्लर का प्रोफाइल

भुल्लर के प्रोफाइल से पता चलता है कि वह पंजाब कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है। उन्होंने पंजाब के कई जिलों में डीएसपी, फिर एसपी और डीआईजी के पद पर कार्य किया है। 2024 में, वह रूपनगर रेंज के डीआईजी बने। उन्होंने नशा विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उस दौरान 288 एफआईआर दर्ज कीं और 452 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

परिवार और राजनीतिक बैकग्राउंड

DIG हरचरण सिंह भुल्लर के पिता मेहल सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व DGP रह चुके हैं और उन्हें ‘पंजाब का शेर’ कहा जाता है। छोटे भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। इस वजह से भुल्लर को हमेशा प्रशासन और राजनीति में ताकतवर पद मिलते रहे।

छवि और अब गिरावट

DIG भुल्लर को एक कड़ा और अनुशासित अधिकारी माना जाता था। नशा विरोधी अभियानों में उनकी भूमिका को लेकर उन्हें कई बार सराहा गया। लेकिन अब रिश्वतखोरी के इस मामले ने उनकी ईमानदार छवि पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

CBI की जांच जारी

CBI अब भुल्लर की संपत्तियों, आय के स्रोत और भ्रष्टाचार के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। एजेंसी यह भी जांच रही है कि क्या भुल्लर ने सरकारी पद का दुरुपयोग करके अवैध संपत्ति अर्जित की। यह मामला न सिर्फ पंजाब पुलिस की छवि पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे रसूखदार परिवारों से जुड़े अधिकारी भी कानून की गिरफ्त में आ सकते हैं। CBI आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े खुलासे कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button