नई दिल्ली। Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करेगा। जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी अरविंद केजरीवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे।
Delhi Liquor Scam Case: केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि ईडी की गिरफ्तारी और हिरासत को अवैध घोषित किया जाए। लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश था कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत थे और गिरफ्तारी अवैध नहीं थी। इसके खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।