Uncategorized

Delhi Excise Policy Scam: अब आम आदमी पार्टी भी आरोपी, केजरीवाल और AAP के खिलाफ ED ने दर्ज की चार्जशीट

नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Scam: ईडी ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। ईडी ने शुक्रवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में दायर सप्लीमेंट्री चार्ट शीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ अब उनकी पार्टी को भी आरोपी बनाया है।

 

 

Delhi Excise Policy Scam:आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद अब पार्टी के पदाधिकारियों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। पार्टी के संयोजक होने के नाते अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती है।

 

 

 

Delhi Excise Policy Scam: बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है। जिसके बाद वे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। ईडी इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाल ही में एक नया आरोपपत्र दाखिल किया है जिसमें भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता और चार अन्य को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया।

Related Articles

Back to top button