
IAS Transfer News 2024 भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया बदल किया है। मध्य प्रदेश के 10 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां को बदल गया है और उनके विभाग भी बदल गए हैं।
राज्य सरकार ने 1990 बैच के आईएएस अधिकारी एसएन मिश्रा को गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है। राज्य सरकार ने करीब एक दर्जन सीनियर आईएएस अधिकारियों की नई पद स्थापना की है। सीनियर आईएएस मोहम्मद सुलेमान से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी लेकर उन्हें कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
IAS Transfer News 2024 मध्य प्रदेश के इन आईएएस अफसर को दिए गए नए दायित्व
1: अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया. अभी वे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्या शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे
2 कृषि उत्पादन आयुक्त एस.एन.मिश्रा को गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. परिवहन विभाग की उनके पास अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी.
3 उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को लोक निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
4 गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
5 प्रमुख सचिव आयुष अनिरुद्ध मुखर्जी को मध्यप्रदेश भवन का ओएसडी बनाया गया है.
6 सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
7 लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा को मत्स्य विभाग, आयुष का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
8 लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्या शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विवेक कुमार पोरवाल को राजस्व विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.