कोरबा। पॉम मॉल के मालिक की शिकायत पीएमओ ऑफिस से की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनकी जमीन पर जबरिया कब्जा कर आलीशान मॉल बनाया गया है। यही नही इसकी शिकायत कलेक्टर और पुलिस प्रशासन में होने के बाद भी निराकरण नही हो पाया है।इससे नाराज जमीन मालिक श्रीमति अरुनीम सिंह ने पीएमओ दफ्तर में शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें कि गेवरा उर्जानगर निवासी श्रीमती अरुणिमा सिंह पिता स्व. रामगुलाम दुबे पति महेंद्र सिंह ने पीएमओ कार्यालय में पॉम मॉल के संचालक दिनेश मोदी के खिलाफ शिकायत करते हुए जमीन दिलाने को गुहार लगाई है।
पढ़े क्या है शिकायत
देखें VDO में मॉल संचालक पर लगाए आरोप
।।