रायपुर। CM Vishnudev Sai: सीएम विष्णुदेव साय बुधवार शाम दिल्ली के दौरे पर जाएंगे। शाम 6 बजे रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना होंगे। इस दौरान वे दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। रात्रि छत्तीसगढ़ सदन में विश्राम करेंगे। सीएम के दिल्ली दौरा को लेकर बीजेपी में हलचल शुरु हो गई है।
CM Vishnudev Sai: दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में साइबर भवन उद्घाटन और एमओयू निषादन समारोह में शामिल होंगे। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की शुरुआत होगी।
CM Vishnudev Sai: हाईटेक साइबर लैब में जटिल साइबर अपराधों की विवेचना होगी। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय परिसर में विभागीय बैठक लेंगे। इसके बाद सीएम साय शाम 4 से 5 बजे नवीन औद्योगिक नीति पर आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लेंगे।