छत्तीसगढ़
बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों को लेकर मुखयमंत्री साय का बड़ा बयान, कहा…
Chief Minister Sai's big statement on sacked B.Ed assistant teachers, said...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि हम भी नहीं चाहते की उनकी नौकरी जाए, लेकिन जो भी होगा वह नियम और प्रक्रिया से होगा। सीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। उनकी सिफारिश के बाद सरकार निर्णय लेगा।