
कोरबा। मिनी भारत कहे जाने वाले कोरबा की सड़कों पर रविवार को फिर से जाम का संकट देखने को मिला। गौ माता चौक से मानिकपुर खदान मोड़ तक कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सड़कों पर राख परिवहन करने वाले भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण यातायात घंटों तक ठप रहा।
जाम के चांपा और बिलासपुर जाने वाले आमजन परेशान नजर आए। कई लोग अपने निर्धारित समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। सबसे ज्यादा दिक्कत दोपहिया वाहन चालकों और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को हुई।
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि राख गाड़ियों का संचालन दिन-रात जारी रहता है, जिससे मुख्य सड़कों पर आए दिन जाम की स्थिति बनती है। इसके चलते सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।
परेशान नागरिकों ने जिला प्रशासन और यातायात विभाग से मांग की है कि भारी वाहनों के संचालन को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि राख परिवहन के लिए अलग मार्ग तय किया जाए, ताकि शहर की मुख्य सड़कों पर आम जनता को राहत मिल सके।