
रायपुर। Chhattisgarh Assembly Budget Session:
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही विपक्ष के भारी विरोध और हंगामे के साथ शुरू हुई। कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी का मुद्दा उठाते हुए सदन में जोरदार नारेबाजी की। इस हंगामे के बाद स्पीकर ने विपक्ष के विधायकों को निलंबित कर दिया।
Chhattisgarh Assembly Budget Session: प्रश्नकाल से पहले ही विपक्ष ने इस मुद्दे को सदन में उठाया और सत्ता पक्ष पर ईडी के जरिए डराने-धमकाने का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायकों ने ‘ईडी से डराना बंद करो’ जैसे नारे लगाकर विरोध जताया। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, व्यवस्था के बाद भी लगातार विपक्ष सदन के भीतर नारेबाजी करते रहा।
Chhattisgarh Assembly Budget Session: गर्भगृह तक पहुंच गए विपक्षी विधायक
नारेबाजी के दौरान विपक्षी विधायक गर्भगृह तक पहुंच गए, जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन के बावजूद कांग्रेस विधायक सदन के गर्भगृह में ही धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन जारी रखा।
Chhattisgarh Assembly Budget Session: वहीं इस मामले में BJP के वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि विधानसभा में गैर-जिम्मेदारी से विपक्ष अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है, विपक्ष अपनी बातों को नियमों के तहत उठा सकती है। सदन में छापे की बात कर कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया।