
CG Sex Racket : रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक मकान में संचालित इस अवैध धंधे में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य सरगना कृष्णु दास 42 वर्ष, आकाश साहू 39 वर्ष और एक महिला शामिल हैं। पुलिस ने मौके से चार मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रोफेसर कॉलोनी में एक मकान में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने पाईंटर को नकदी देकर मौके पर भेजा। सौदा तय होने पर तत्काल छापेमारी की गई, जिसमें एक कमरे से एक युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि एक पीड़ित महिला को जबरन इस धंधे में शामिल किया गया था।
स्पा सेंटरों के जरिए चलता था नेटवर्क-
गिरफ्तार आरोपी आकाश साहू ने खुलासा किया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर इस रैकेट में सक्रिय था। मुख्य सरगना कृष्णु दास, जो शंकर नगर का निवासी है, रायपुर के समता कॉलोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह में तीन स्पा सेंटर संचालित करता था। इन स्पा सेंटरों की आड़ में वह देह व्यापार का गोरखधंधा चला रहा था। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप चैट्स, संदिग्ध ट्रांजेक्शन और रैकेट से जुड़ी अहम जानकारी हासिल की है। पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।